सामान्य

 

    उनका संग कभी न करो जो पंकिल रास्तों पर चलते हैं क्योंकि तुम्हारे अपने साथी ही तुम्हें धब्बे लगायेंगे ।

 

*

 

    मुझे एक बहुत ही उग्र व्यक्ति का सामना करना पड़ा । मेरे ऊपर उसकी प्रतिक्रिया हुई ।

 

सम्बन्ध काट दो, हो सके तो सहसा, जिससे स्पन्दन झड़ जायें ।

 

*

 

    अपने सोचने, अनुभव करने और क्रिया करने के ढंग से हर एक ऐसे संवेदन उत्पन्न करता है जो उसके अपने वातावरण का निर्माण करते हैं और बिलकुल स्वाभाविक रूप में उसी प्रकृति के समानधर्मा स्पन्दनों को आकर्षित करते हैं ।

 

*

 

    मित्र बनाने के लिए मिलकर हंसने से अच्छा और कोई तरीका नहीं है ।

 

*

 

     हमारा सबसे अच्छा मित्र वह है जो हमारे अन्दर जो सबसे अच्छा है उसके साथ प्रेम करता है और फिर भी हम जो हैं उससे भिन्न बनें ऐसी अपेक्षा नहीं रखता ।

 

३१७